Post Page Advertisement [Top]

बॉलीवुड में तकरीबन 16 साल चले लम्बे संघर्ष के बाद अभिनेता अभिषेक ने बतौर विलेन हिमेश रेशमिया की फिल्म 'तेरा सुरूर' से डेब्यू किया. इसके बाद तो जैसे अभिषेक की मेहनत सफल होती नज़र आने लगी. हिमेश की फिल्म में विलेन बनने के बाद अभिषेक ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में भी एक ख़ास किरदार निभाया. फिल्म में अभिषेक ने न सिर्फ सलमान को पतंग लूटने की एक प्रतियोगिता में हराया बल्कि शर्त के मुताबिक उनका मुंह काला कर के गधे पर बिठा कर पूरे शहर में घुमाया. इसके बाद विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' में अभिनय करने के अलावा अभिषेक ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. कल यानि कि 1 फरवरी को अभिषेक, अनिल कपूर और सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिषेक, अनिल कपूर के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. देखें उनसे ख़ास बातचीत का ये वीडियो...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी http://bit.ly/2S1kvQQ

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]