सोनम कपूर की फिल्म रांझणा को आए 6 साल पूरे हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म से जुड़े कई किस्से और तस्वीरें सामने आ रहे हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ी मजेदार यादें और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। स्वरा ने इस फिल्म में धनुष की बचपन की दोस्त बिंदिया का किरदार निभाया था। उन्होंने लिखा कि फिल्म में होली का सीन जबरदस्त ठंड में वाराणसी में शूट हुआ था। वह लिखती हैं कि यह सीन पूरा होने में करीब 3 दिन का वक्त लगा था। उन्होंने लिखा, मुझे फिसलने का डर था इसलिए नंगे पैर थी। मुझे अपने पूरे जीवन में इतनी ठंड कभी नहीं लगी। लेकिन मुझे इससे ज्यादा मजा पहले कभी नहीं आया।' स्वरा लिखती हैं, राइटर हिंमाशु शर्मा सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान नहीं थे। वह सेट्स पर नहीं आए क्योंकि इतना लंबा होली का सीन लिखने की वजह से सारे ऐक्टर्स ने उन्हें कीचड़ पूल में डालने की कसम खा रखी थी।' उन्होंने यह भी लिखा सीन के लिए करीब 200 आर्टिस्ट्स थे और उनके ऊपर पानी की बकेट उड़ेली जा रही थीं। हालांकि शॉट्स के बीच में प्रॉडक्शन हाउस ने उनके लिए कंबल और गरम पानी की व्यवस्था कर रखी थी। इस फिल्म में अभय देओल, विपिन शर्मा, मोहम्मद जीशान अय्युब अहम किरदारों में थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times http://bit.ly/2Y5DTuY

No comments:
Post a Comment