पिछले महीने अचानक खबर आई कि हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शादी की कई तस्वीरें और विडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे, जिसमें दोनों हाथों में अंगूठी लिए शादी की कसमें खाते नजर आ रहे थे। बताया गया था कि बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्ड 2019 अटेंड करने पहुंचे सोफी और जो ने क्रिस्चन रीति रिवाज से शादी रचाई। अब खबर है कि यह जोड़ी फॉर्मल तरीके से एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही है और प्रियंका अपने घर की इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित भी नजर आ रही हैं। ने अपनी जेठानी सोफी के साथ सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें देवरानी-जेठानी का प्यार साफ झलक रहा है। हालांकि, उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शादी को लेकर कुछ नहीं लिखा है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में दिल और दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पैरिस में शादी रचाने जा रहे हैं। पिछले दिनों लंच डेट पर जाते हुए प्रियंका और की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब छाई रहीं। इसके अलावा सोफी ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट की हैं। बता दें कि पिछले महीने लॉस ऐंजिलिस से वायरल हुई शादी की तस्वीरों में सोफी दुल्हन के लिबास में नजर आ रही थीं और जो अंगूठी लेकर उनके सामने खड़े दिख रहे थे। सोफी की यह तस्वीर पीछे से खींची गई थी, जिसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। इस शादी में सोफी के साथ प्रियंका चोपड़ा और डेनियल जोनस भी मौजूद थीं। इंटरनेट पर शादी का एक विडियो भी नजर आया था, जिसमें जो और सोफी शादी की कसमें और वादे करते दिख रहे थे। शादी की बात चली तो एक मजेदार वाकिया भी आपको याद दिलाते चलें। जो जोनस ने हाल ही में कहा था कि वह अपने शादी में बीयर का भरपूर इंतज़ाम रखेंगे और इस प्लानिंग का ख्याल उन्हें अपने भाई निक और प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद आया। जो ने कहा था कि निक की शादी में निक की शादी में ऐल्कॉहॉलिक वेबरेज खत्म हो गया था, क्योंकि लड़कीवालों को अंदाज़ा नहीं था कि उनके गेस्ट कितना पीनेवाले हैं। निक ने कुछ ऐसा ही कहा था, 'हमने अपनी शादी से सीख ले ली है। हमारे फ्रेंड्स खासकर बीयर काफी ज्यादा पीते हैं और हमारी शादी में बीयर खत्म हो गई थी, जो कि एक बड़ा इश्यू था।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times http://bit.ly/2N8Lvf1

No comments:
Post a Comment