अपनी फिटनस को लेकर कितनी सजग हैं, यह हाल ही में आए उनके एक वर्कआउट विडियो को देखकर साबित हो जाता है। वैसे तो सुष्मिता रोजामा एक्सर्साइज और योग करती हैं, लेकिन कुछ खास वर्कआउट्स को ही वह सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करती हैं। ऐसा ही एक वर्कआउट विडियो अब सुष्मिता ने शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस विडियो में सुष्मिता एरियल ऐक्ट करते हुए नजर आ रही हैं। देखने में यह ऐक्ट भले ही आसान लग रहा हो, लेकिन असल में यह खतरनाक है क्योंकि जरा सा भी बैलेंस बिगड़ा तो कहीं भी चोट लग सकती है। पर सुष्मिता ने इस ऐक्ट को बड़े ही ध्यान से किया है। सुष्मिता का यह वर्कआउट विडियो देख लोग भी हैरान रह गए और इसे इंस्पायरिंग बताते हुए सोशल मीडिया पर खूब कॉमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'आप वाकई प्रेरणा, ताकत और बुद्धिमता का पावरहाउस हैं।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, 'इस तरह की फिटनस के लिए कड़ी मेहनत लगती है।' एक यूजर ने तो शायराना अंदाज में सुष्मिता की तारीफ की और लिखा, 'माशाअल्लाह, खूबसूरती जो तूने पायी, लुट गयी खुदा की बस खुदाई। लव यू सुष।' बात करें सुष्मिता की पर्सनल लाइफ की, तो वह रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं और अक्सर उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं प्रफेशनल फ्रंट पर सुष्मिता फिल्म 'हैपी ऐनिवर्सरी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक बच्चन, अमायरा दस्तूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और रिया चक्रवर्ती नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yad3pW

No comments:
Post a Comment