Post Page Advertisement [Top]

ऐक्‍ट्रेस ने गुरुवार को ट्विटर पर जमशेदपुर में 3 साल की बच्‍ची के साथ बर्बरता के साथ हुई गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा की। महिलाओं के मुद्दे पर हमेशा आवाज उठाने वाली ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरे ऐसे लोगों को अपराध करने से रोका जा सके। अनुष्‍का ने ट्वीट किया, 'एक 3 साल की बच्‍ची जो जमशेदपुर में अपनी मां के बगल रेलवे स्‍टेशन पर सो रही थी, का किडनैप किया गया, गैंगरेप किया गया और फिर उसका सिर काट दिया गया। यह बेहद अमानवीय और वीभत्स है। इस घटना से सच में मेरे अंदर गुस्‍सा है। यह बेहद डराने वाला है।' ऐक्‍ट्रेस ने दूसरे ट्वीट में आगे लिखा, 'उम्‍मीद करती हूं कि इस क्रूरता पर जल्‍द से जल्‍द न्‍याय होगा और इतनी कड़ी दी जाएगी कि कोई भी ऐसा जघन्‍य अपराध करने से पहले कांपेगा।' वहीं, अनुष्‍का के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए फिल्‍ममेकर ने लिखा, 'एक बुरी खबर देता हूं। यह बस शुरुआत है। हम सबके अंदर एक गहरी नींद में सोता हुआ जानवर होता है। उसे उठा दिया गया है। वह जग रहा है धीरे धीरे।' क्‍या है पूरा मामला? 25 जुलाई को 3 साल की बच्‍ची को टाटा नगर स्‍टेशन के प्‍लैटफॉर्म से किडनैप किया गया जब वह अपनी मां के बगल सो रही थी। इसके बाद उसका रेप कर गला रेतकर हत्‍या की दी गई। मंगलवार की रात बच्‍ची की बॉडी टेलको पुलिस स्‍टेशन एरिया से बरामद की गई। जो लोग इस घटना में शामिल थे, उन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YBL6m2

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]