यह खबर पहले ही आ चुकी है कि और की जोड़ी एक बार फिर फिल्म '' में दिखाई देगी। यह जोड़ी साल 2016 में इस सीरीज की पहली फिल्म 'बागी' में भी साथ दिखाई दी थी। इन दोनों के अलावा इस सीरीज की तीसरी फिल्म में इस बार भी दिखाई देंगे। वैसे हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तमिल की एक सुपरहिट फिल्म '' का ऑफिशल रीमेक होगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में टाइगर और रितेश सगे भाई बनेंगे और फीमेल लीड में श्रद्धा कपूर होंगी। साजिद नाडियाडवाला ने अडैप्टेशन के लिए 'वेत्तई' के राइट्स भी खरीद लिए हैं। इस तमिल फिल्म में दो भाइयों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। हालांकि उनके पुलिस ऑफिसर पिता की मौत के बाद दोनों एक साथ उनकी मौत का बदला लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह पहली बार नहीं होगी जबकि बागी सीरीज की फिल्म साउथ इंडियन फिल्म की अडैप्टेशन है। पिछली फिल्म 'बागी 2' भी साउथ की फिल्म 'क्षणम' का रीमेक थी और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था। अब 'बागी 3' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 2012 में आई 'वेत्तई' में आर्या, आर माधवन, आशुतोष राणा, समीरा रेड्डी और अमाला पॉल लीड रोल में थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30mLKEA

No comments:
Post a Comment