पिछले काफी समय से की सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दबंग' की तीसरी फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और सलमान के फैन्स एक बार फिर उन्हें चुलबुल पांडे के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं। अब इस फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस फिल्म के डायलॉग और ऐक्शन सीन्स में सलमान खुद काफी रुचि ले रहे हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सलमान खान '' के लिए डायलॉग राइटर बन गए हैं। वह स्क्रिप्ट से जुड़े लोगों को सेट पर जरूरी इनपुट्स दे रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्म में होने वाले जोरदार ऐक्शन सीन्स की कोरियॉग्रफी में भी शामिल हो गए हैं। सलमान का यह अवतार देखकर हम सभी लोग अचंभित हो गए हैं।' बता दें कि सलमान की इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर सलमान के अलावा , अरबाज खान और माही गिल अपने किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विलन के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही 'दबंग 3' से महेश मांजरेकर की बेटी भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म आने वाले 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30hTmMS

No comments:
Post a Comment