Post Page Advertisement [Top]

आलिया भट्ट और अकांक्षा रंजन की फ्रेंडशिप का नजारा आप सोशल मीडिया पर देख ही चुके होंगे। दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है और उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि एक-दूसरे के बगैर उनकी जिंदगी कम्प्लीट ही नहीं। सोशल मीडिया पर इनकी ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमें दोनों साथ-साथ नजर आ रही हैं। यहां हम बता रहे हैं आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में, जो यह बताएगा कि दोनों में क्या समानताएं हैं। आलिया भट्ट और अकांक्षा रंजन दोनों फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। जहां आलिया के पैरंट्स फिल्ममेकर महेश भट्ट और ऐक्ट्रेस सोनी राजदान हैं वहीं अकांक्षा ऐक्टर-डायरेक्टर शशि रंजन और इंडियन टेलिविजन अकैडमी की फाउंडर अनु रंजन की बेटी हैं। अकांक्षा की बड़ा बहन अनुष्का भी ऐक्ट्रेस हैं, जो 'वेडिंग पुलाव' से बॉलिवुड डेब्यू कर चुकी हैं। बॉलिवुड में आलिया भट्ट ने खुद को अपनी मेहनत के बल पर खड़ा किया है और उन्होंने 'राजी', 'हाइवे', 'गली बॉय' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं। उनकी फ्रेंड अकांक्षा भी बॉलिवुड में कदम रखने की चाहत रखती है और इसके लिए आलिया उनकी ग्रूमिंग में मदद भी कर रही हैं ताकि वह ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री मार सकें। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलिवुड के लेटेस्ट कपल हैं, जिनके रिश्ते की चर्चा जोरों पर है। अकांक्षा रंजन अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा खुली नहीं हैं। हालंकि क्रिकेटर के.एल. राहुल के साथ उनके रिश्ते की चर्चा बीच में जरूर हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वे लोग केवल फ्रेंड्स हैं और उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं पक रहा। आलिया फिटनेस फ्रीक हैं और अकांक्षा उन्हें कंपनी देती हैं। दोनों अक्सर साथ में वर्कआउट किया करती हैं। आलिया और अकांक्षा मलाइका अरोड़ा के स्टूडियो में एरियल योग किया करती हैं। अपने दोस्त को जिम में भी खींच पाना हर किसी के वश की बात नहीं। अकांक्षा और आलिया केवल बेस्ट फ्रेंड्स नहीं, बल्कि दोनों फैशन इंस्पिरेशंस भी हैं। लैविश वेडिंग आउटफिट से लेकर स्टाइलिश वर्कआउट वेयर और पार्टी ड्रेस तक में दोनों के कलेक्शंस लाजवाब हैं। दोनों इंस्टाग्राम पर उतनी ही पॉप्युलर हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O8QICG

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]