Post Page Advertisement [Top]

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में काम किया था और यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी। हालांकि सारा अली खान एक पॉप्युलर स्टारकिड हैं लेकिन उनका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति की तरह वह भी दे सकती हैं। एक हालिया इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि क्या वह किसी आउटसाइडर की तरह ऑडिशन देने के लिए तैयार होंगी? तो इसके जवाब में सारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं एक आउटसाइडर की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी क्योंकि किसी भी फिल्ममेकर को यह पता होना चाहिए कि कोई ऐक्टर किसी किरदार के लिए फिट है भी या नहीं और अगर आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको यह सब करना भी चाहिए।' सारा ने आगे कहा कि इस सब में स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन भी शामिल है और यह सब बिना किसी पैसे और नखरे के किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'इसलिए हां, मैं भी किसी अन्य व्यक्ति की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इस समय के साथ 'कुली नंबर 1' के रीमेक में काम कर रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे हैं और यह 1 मई 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही सारा ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है। इस फिल्म में वह के साथ नजर आएंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MV9UUI

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]