Post Page Advertisement [Top]

बॉलिवुड में इतने कम दिनों में ही जवां दिलों पर छा चुके अब दर्शकों को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैन्स भी उनकी अगली फिल्म ' पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' के लिए एक्साइटेड हैं। अब इस हॉरर फिल्म के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है। खबर है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक भूतिया जहाज की कहानी है। कुछ साल पहले एक जहाज बहते हुए मुंबई के तट पर आ गया था। इस जहाज में कोई भी व्यक्ति नहीं था। खास बात यह है कि भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए इसे किसी भी अधिकारी ने नहीं देखा था। इसका पता तब ही चला जब यह तट पर आ गया। सूत्रों के अनुसार सच्ची घटना पर बेस्ड होने के कारण ही विकी कौशल की इस फिल्म में दिलचस्पी हुई। फिल्म को भानु प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। पहले यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में यह फरवरी 2020 तक के लिए टल गई। इसके 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' के अलावा विकी सरदार 'उधम सिंह' और करण जौहर की 'तख्त' में नजर आएंगे। वह सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में भी काम करेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31Tb7jf

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]