Post Page Advertisement [Top]

बॉलिवुड की खूबसूरत और लेजंड ऐक्ट्रेस रेखा की बात ही कुछ और है। वह केवल बेहतरीन ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि शानदार सिंगर भी हैं। फिलहाल उनका एक ऐसा ही विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाती नजर आ रही हैं। बीबीसी का लिया हुआ एक पुराना विडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे गाने को कहा। इसके बाद वह शर्माते हुए 'मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो' गाती नजर आती हैं। इस ग़ज़ल को गाते हुए रेखा के चेहरे पर जिस तरह का भाव नजर आ रहा है, लोग उसके कायल हुए जा रहे हैं। ऐक्टर अली फज़ल ने इस विडियो क्लिप की तारीफ में ट्वीट कर लिखा, 'ऐसी सादगी और स्टारडम क्यों नहीं रही अब। मैं दस दफा भी इसको देखूं तो ये इंटरव्यू फीका नहीं पड़ता। ये रेखा जी का बीबीसी के साथ इंटरव्यू है। तलफ़्फ़ुज़ में क्लास है। मैं दरख्वास्त करता हूं अपने सारे फिल्मी दुनिया के दोस्तों से- सीखिए कुछ।' कई अन्य यूज़र्स इस विडियो को देख रेखा की अदाओं के कायल हुए जा रहे हैं और कुछ ने उनके शब्दों को अमिताभ से जोड़ दिया है। एक ने लिखा है, 'हर एक शब्द उनके दिल से निकल रही...मर जावां गुड़ खाके। @सीनियर बच्चन...एक नज़र उधर भी।' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'शानदार...वह शायद अमिताभ के बारे में सोच रही हैं।' एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'इस गाने के शब्द प्यार की ओर इशारा कर रहे हैं...अमिताभ।' एक यूज़र ने उनके इस ग़ज़ल के जवाब में लिखा, 'कमाल का शख्स था जिसने जिन्दगी तबाह कर दी...राज की बात है दिल उससे खफ़ा अब भी नहीं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30hrGZ5

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]