बॉलिवुड में इन दिनों जिन कपल को लेकर सबसे अधिक चर्चा है उनमें से एक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की जोड़ी है। दोनों अक्सर पार्टीज़, इवेंट में साथ नजर आ ही जाते हैं। दोनों एक बार फिर साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। बता दें कि दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। कुछ समय पहले दोनों हॉलिडे पर भी थे, जिसकी कई तस्वीरें दोनों अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों टॉरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल () अटेंड कर लौट रहे थे, जहां फटॉग्रफर्स के कैमरे मे कैद हो गए दोनों। शिबानी फरहान के साथ उनकी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का प्रीमियर अटेंड करने वहां पहुंची थीं। फरहान और शिबानी एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे। जहां फरहान वाइट टीशर्ट और ब्लैक ट्राउज़र और ब्लेज़र में हैंडसम दिख रहे थे वहीं शिबानी ग्राफिक टीशर्ट के साथ डेनिम जीन्स और ओवरकोट में काफी जंच रही थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZZSJay

No comments:
Post a Comment