सलमान खान और बॉलिवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। हाल ही में दोनों फिल्म 'भारत' में साथ में नजर आए थे। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री तो बेहतरीन है ही, इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री अकसर सुर्खियों में रहती है। एक समय कटरीना कैफ और रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। अब कटरीना ने खुद सलमान के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है। हाल ही में एक इवेंट में कटरीना से सलमान खान के साथ रिश्ते पर पूछा गया। उन्होंने कहा कि यह 16 साल पुरानी बेहतरीन दोस्ती है। कटरीना ने कहा, 'यह एक दोस्ती है जो 16 साल से चली आ रही है। वह सच्चे दोस्ते हैं। वह एक सॉलिड इंसान हैं जो हमेशा आपके साथ रहेंगे जब आपको उनकी जरूरत होगी। वह हमेशा आपके संपर्क में नहीं होते हैं लेकिन अपने दोस्तों के लिए हमेशा खड़े होते हैं।' कटरीना ने कॉन्टेंट के बारे में कहा कि आज के समय में कॉन्टेंट ही किंग है। कटरीना ने आयुष्मान की 'आर्टिकल 15' की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने आर्टिकल 15 देखी है। वह कमाल की फिल्म है। आयुष्मान कहानी कहने की इस शैली में लाजवाब काम कर रहे हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी लोग एक ही रास्ते पर चलें। मैं चाहती हूं कि मैं आयुष्मान की तरह बनूं लेकिन हम दोनों दो अलग-अलग लोग हैं। जो उनके लिए अच्छा है जरूरी नहीं कि मेरे लिए भी अच्छी हो।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Mc3s8G

No comments:
Post a Comment