अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से अपना बॉलिवुड डेब्यू किया और उसके तुरंत बाद वह विवादों में आ गई थीं। यह विवाद फिल्म से नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई से जुड़ा था। दरअसल, एक इंस्टाग्राम यूजर जो अपने को अनन्या की क्लासमेट होने का दावा करती हैं, ने आरोप लगाया था कि ऐक्ट्रेस का यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफॉर्निया में गलत तरीके से ऐडमिशन हुआ। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या ने बताया था कि उनका यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन हो गया था लेकिन ऐक्टिंग के सपने के कारण वह पढ़ने नहीं जा पाईं। इसके बाद ऐक्ट्रेस की 'क्लासमेट' ने कुछ पर्सनल मेसेज के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए कि अनन्या कैसे झूठ बोल रही हैं। इसके बाद अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वह नीचे बैठी हैं और उनके सामने मौजूद टेबल पर ऐडमिशन से जुड़े पेपर्स और सर्टिफिकेट दिखाई दे रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने एक लंबे पोस्ट के जरिए उन्हें झूठा कहने वालों को जवाब दिया था। अब इस मामले पर उनके पिता का भी रिऐक्शन आया है। हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऐक्टर ने बताया कि कैसे इस घटना ने उनकी बेटी को हिला कर रख दिया था। चंकी के मुताबिक, 'जब कॉलेज वाली यह घटना हुई तो उसने इस ठीक तरीके से हैंडल किया लेकिन कहीं न कहीं वह भी परेशान हो गई थी। उस वक्त मैंने उससे कहा कि उसे इस बारे में बोलना चाहिए और ज्यादा समय तक चुप नहीं रहना चाहिए।' प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनन्या अब फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'खाली पीली' में ईशान खट्टर के ऑपोजिट दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LWFCxD

No comments:
Post a Comment