बॉलिवुड सुपरस्टार को लेकर फिल्म '' बनाने वाले थे लेकिन यह फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई। हालांकि सलमान का कहना है कि अभी भी उनके और भंसाली के रिश्ते पहले की तरह बहुत अच्छे हैं। भंसाली ने इसी साल यह घोषणा की थी कि वह सलमान और आलिया को लेकर एक लव स्टोरी बनाएंगे जिसका नाम 'इंशाअल्लाह' होगा और यह ईद 2020 पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह फिल्म बनने से पहले ही बंद कैसे हो गई क्योंकि भंसाली ने इसकी शूटिंग की पूरी तैयारी भी कर ली थी। भंसाली के साथ फ्यूचर में काम किए जाने के बारे में सलमान ने कहा, 'संजय मेरे बेहद प्रिय मित्र हैं और हमेशा रहेंगे। इंशाअल्लाह का मतलब होता है अल्लाह की मर्जी। मुझे लगता है कि अभी इस फिल्म के बनने में अल्लाह की मर्जी ही नहीं थी।' बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भंसाली के साथ 'खामोशी द म्यूजिकल' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' में गेस्ट अपीयरेंस भी दी थी जो रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mEUl7r

No comments:
Post a Comment