नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर की हालिया रिलीज फिल्म '' का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। पहले दिन इस फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 70 पर्सेंट की बढ़त देखी गई है। इस तरह पहले दो दिनों में कमाई के मामले में यह आयुष्मान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन 'ड्रीम गर्ल' ने कुल लगभग 16 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह पहले दो दिनों में फिल्म ने लगभग 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ऐनालिस्ट्स ने उम्मीद जताई है कि रविवार को भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी और पहले वीकेंड पर यह 45 करोड़ रुपये तक की कमाई भी कर सकती है। बता दें कि इस फिल्म के अलग तरह के सब्जेक्ट के कारण यह काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो लड़की की आवाज में बात करते हुए एक कॉल सेंटर में नौकरी करते हैं। फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुशरत भरूचा, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, निधि बिष्ट, राजेश शर्मा, विजय राज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3035l0y

No comments:
Post a Comment