राजकुमार ने हाल ही में अपने पिता को खोया है। ऐसे में निजी जिंदगी में राज बेहद ही इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं। जब राज से यह सवाल पूछा गया कि इस हादसे के बाद उन्होंने खुद को कैसे हैंडल किया है? सवाल सुनते ही राज बेहद इमोशनल हो गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'यह ऐसी कमी है, जो जिंदगीभर मेरे साथ रहेगी। ठीक 3 साल पहले मैंने अपनी मां को खोया था, उस वक्त मैं 'न्यूटन' की शूटिंग कर रहा था। मेरे पैरंट्स का सपना था कि मैं सफल ऐक्टर बनूं। जब पापा की तबीयत खराब चल रही थी, तो मैं चाहता था कि वह '' का ट्रेलर जरूर देखें। मैंने दिनेश से गुजारिश की और दिनेश ने मुझे पहले ही ट्रेलर का लिंक भेजा और मुझे इस बात की खुशी है कि पापा ने फिल्म का ट्रेलर देखा और उन्हें काफी पसंद भी आया था। अब वह हमारे बीच नहीं हैं... पर मेरा यकीन है कि वह जहां भी होंगे मेरी फिल्म जरूर देखेंगे। उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।' वहीं दूसरा सवाल स्टारकास्ट से उनके जुगाड़ पर पूछा गया। राज कहते हैं, 'जब मैं गुड़गांव में रहता था, तो उस वक्त बहुत से जुगाड़ किया करता था। बंक मारकर जब फिल्में देखने जाते थे, तो थिअटर तक पहुंचने के लिए लिफ्ट कैसे मिलेगी इसका जुगाड़ किया करते थे। हम सबने अपनी जिंदगी में कहीं न कहीं जुगाड़ किया है। हम इंडियंस अपने जुगाड़ूपन के लिए पहचाने भी जाते हैं। यह जुगाड़ शब्द ही हमारे खून में ही है।' फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। जहां यह फिल्म 'सांड की आंख' और 'हाउसफुल 4' को टक्कर देगी जा रही है। बॉलिवुड की इस क्लैश पर प्रड्यूसर दिनेश विजान कहते हैं, 'फिल्मों का क्लैश तो अब आम बात है और इसका कुछ किया भी नहीं जा सकता है। अगर लेटेस्ट उदाहरण लें, तो 'बाटला हाउस' और 'मिशन मंगल' साथ आई थी। दोनों ने ही बेहतर बिजनस किया। पिछले साल 'सत्यमेव जयते' फिल्म 'गोल्ड' के साथ आई उसका बिजनस भी सही रहा है। हॉलिडे में बिजनेस इतना हो जाता है कि दोनों फिल्मों को फायदा मिल ही जाता है। हम मिल बांटकर प्रॉफिट कमा ही लेंगे।' कोई जुगाड़ नहीं लगाया फिल्म में बिजनसमैन बने राजकुमार से जब पूछा गया कि क्या वह भी बाकी ऐक्टर्स की तरह दूसरे बिजनस पर अपना इनवेस्टमेंट करते हैं? जवाब में राज ने कहा, 'मैं फिल्मों में ही अच्छा बिजनस कर लेता हूं। असल जिंदगी में तो मुझे बिजनस की कोई समझ नहीं है। हां, फ्यूचर में जरूर इस बारे में सोचूंगा लेकिन फिलहाल पूरा फोकस ऐक्टिंग पर ही है।' वहीं मॉनी रॉय ने जवाब देते हुए कहा, 'हां, मैंने बहुत पढ़ाई की है। इसलिए मैं कुछ तो अलग करना चाहती हूं, जहां मेरी स्टडी का इस्तेमाल हो सके लेकिन प्लान तो अभी कुछ नहीं हुआ है।' राज से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्मों मे सफल ऐक्टर बनने के लिए कोई जुगाड़ लगाया था? वह कहते हैं, 'जब मैं मुंबई आया था, तो मुझसे लोग कहते थे कि यहां टिकने के लिए जुगाड़ लगाने पड़ते हैं। पार्टी में जाओ अपने कॉन्टैक्ट्स बनाकर जुगाड़ लगाओ। हालांकि मैंने यह सब कुछ भी नहीं किया। मैं कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिलकर उनसे बस ऑडिशन लेने की रिक्वेस्ट करता था। यहीं से मुझे 'लव सेक्स और धोखा' फिल्म मिली। शुक्रगुजार हूं कि मेरा कोई जुगाड़ नहीं था वर्ना मेरा करियर वहीं खत्म भी हो जाता। यहां सब टैलेंट और मेहनत पर निर्भर करता है।' दिनेश और राजकुमार की जोड़ी ने कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं। ऐसे में कई लोग इनकी जोड़ी को करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती से तुलना कर रहे हैं। इस पर दिनेश कहते हैं, 'क्यों हमें बिना वजह का प्रेशर दे रहे हो। हम अपनी छोटी-छोटी फिल्में बनाकर खुश हैं।' राज कहते हैं, 'अब दिनेश के पास कोई भी स्क्रिप्ट आती है, तो मैं पूछता हूं किसे कास्ट कर रहे हो? या खुद का नाम ही सजेस्ट कर देता हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34Wrk97

No comments:
Post a Comment