Post Page Advertisement [Top]

हालिया रिलीज हुई फिल्म '' में एक ऐसे कॉस्ट्यूम डिजाइनर के किरदार में नजर आईं, जो अपने डायरेक्टर पर रेप केस का झूठा आरोप लगाती हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है। वहीं फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि मीरा का किरदार रेप के झूठे आरोपों पर होने वाले हादसों को बढ़ावा दे रहा है, जिसका खामियाजा असल पीड़ितों को भुगतना पड़ेगा। इस वजह से मीरा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। इस पर मीरा एनबीटी से खास बातचीत कर सफाई देते हुए कहती हैं कि उनका या फिल्म का इरादा झूठे रेप केसेज वाले किस्सों को प्रमोट करना कतई नहीं है। वह खुद इसका विरोध करती हैं। बकौल मीरा, 'मेरे किरदार को यहां गलत समझा जा रहा है। वह लड़की जो रोजाना अपने वर्कप्लेस में मोलेस्ट होती है आगे चलकर उस डायरेक्टर को सबक सिखाने के लिए झूठे रेप आरोप का सहारा लेती है। मैं मानती हूं कि मेरे किरदार का तरीका जरूर गलत है, लेकिन साथ ही मेरा किरदार यह मेसेज भी दे रहा है कि आपके साथ होने वाले मोलेस्टेशन को मत सहो और उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करो।' आपको बता दें, मीरा साउथ में काफी फेमस ऐक्ट्रेस हैं और बॉलिवुड में उनका डेब्यू 'गैंग ऑफ गोष्ट' से हुआ था। इसके बाद मीरा '1920 लंदन' में नजर आईं थी। बॉलिवुड में कम सक्रियता पर मीरा कहती हैं, 'यह संयोग की बात है कि मेरी दोनों ही फिल्में हॉरर रही हैं। मैं इसे अपनी गलती मानती हूं क्योंकि इन दो फिल्मों के बाद मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया था। मैं उस तरह की फिल्में कर ऊब चुकी थी। अब मैं अपनी इमेज को तोड़ने के मकसद से 'सेक्शन 375' किया है और जल्द ही मैं एक वेब शो में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाती नजर आऊंगी। एक ऐक्टर के तौर पर भी मैं सीरियस और इंटेंस किरदार करना चाहती हूं ताकि मैं खुद को संतुष्ठ कर सकूं।' मीरा प्रियंका चोपड़ी की कजिन भी हैं। दोनों बहनों की तुलना पर मीरा कहती हैं,'प्रियंका दीदी से अपनी तुलना सपने में भी नहीं सोच सकती हूं। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बहन हूं। वह बेहद इंटेलिजेंट और सुपर टैलंटेड हैं। उनकी तरह बन पाना बहुत मुश्किल है। मैं अगर उनसे तुलना करने लग जाऊं, तो डिप्रेशन में चली जाऊंगी और कभी खुश नहीं रह पाऊंगी।' प्रिंयका से टिप्स पर मीरा कहती हैं, 'वह हमें काफी गाइड करती हैं। मैं अक्सर उनसे अपने प्रॉजेक्ट्स डिसकस करती रहती हूं। दिसंबर में जब मुझे 'सेक्शन 375' का ऑफर आया, तो उन्होंने ही मुझसे कहा कि इसको अपने हाथ से जाने मत दो क्योंकि ऐसे प्रॉजेक्ट्स बहुत कम बन पाते हैं और वह सही थीं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30840FO

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]