Post Page Advertisement [Top]

दिवाली जा चुकी है, लेकिन अभी भी इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म स्टार्स और अन्य सिलेब्रिटीज भी इसके जोश से अभी बाहर नहीं निकल पाए हैं। तभी तो अभी भी सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और विडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं और वे वायरल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर और राजकुमार राव डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'अंखियों से गोली मारे' थिरकते नजर आ रहे हैं। जिस धुन और देसी स्टाइल में दोनों नाच रहे हैं, वह काफी दिलचस्प है। उनके डांसिंग स्टाइल से आप भी रिलेट करने लगेंगे। इस विडियो को एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। विडियो पोस्ट करते हुए एकता ने लिखा, 'इसे शेयर करना ही था। मुझे डांस करना नहीं आता पर मुझे लगता है कि जूम्बा और मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की। दिवाली पर एक छोटा सा गेट टुगेजर जो बाद में राजकुमार राव के साथ मेरे डांस से और भी मजेदार हो गया। #dancingsince2010.' बता दें कि राजकुमार राव ने अपना बॉलिवुड डेब्यू एकता कपूर के प्रॉडक्शन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस' से किया था और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इस फिल्म के बाद वह हाल ही में एकता के प्रॉडक्शन की ही फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में नजर आए। अन्य फिल्मों की बात करें, तो राजकुमार जल्द ही जाह्नवी कपूर के ऑपोजिट 'रूहीअफ्जा' और नुसरत भरूचा व मोहम्मद जीशान आयूब के साथ 'तुर्रम खान' में दिखेंगे। वहीं एकता इन दिनों अपने कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज के प्रॉडक्शन में बिजी हैं। उनकी 'नागिन 3' सीरीज का चौथा पार्ट यानी 'नागिन 4' जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसमें फिलहाल निया शर्मा को साइन किया गया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JsEamr

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]