Post Page Advertisement [Top]

पिछले दिनों कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक टीज़र और पोस्टर जारी किया गया और इसी के साथ ऐक्ट्रेस के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चेज हो गई। फिल्म में कंगना टॉलिवुड ऐक्ट्रेस और पॉप्युलर नेता जयललिता के किरदार में नजर आनेवाली हैं। हालांकि, फिल्म के फर्स्ट लुक को देखने के बाद कंगना को ट्रोल करने वालों को एक और मौका मिल गया है और लोग उनके लिए तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। पिछले दिनों जारी पोस्टर में कंगना जयललिता के अंदाज़ में नजर आ रही हैं। कुछ लोगों ने जहां उनके इस नए अंदाज़ की जमकर तारीफें की हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनका यह लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। लोग उनके इस लुक को ट्रोल करते हुए अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने कंगना के इस लुक की तुलना कमल हासन से कर डाली है और लिखा है, 'थलाइवी के लिए कंगना से बेहतर चॉइस कमल हासन हो सकते थे।' एक ने कहा है, 'क्या यह एनिमेटेड फिल्म है? उनकी ऐक्टिंग स्किल पर कोई डाउट नहीं लेकिन उनका मेकअप चाची 420 की तरह है।' एक यूज़र ने लिखा है कि 'थलाइवी' के टीज़र को देखकर वह शॉक्ड हैं, मेकअप टीम ने 'चाची 420' के लुक को कॉपी किया है, यह जयललिता जी का अनादर है। कुछ नो तो कंगना के इस लुक की तुलना 'छोटा भीम' की कैरक्टर छुटकी तक से कर डाली है। यहां तक कि कुछ ने तो कंगना के इस लुक की तुलना नाराज आलू तक से कर डाली है। कुल मिलाकर काफी लोगों को यह पोस्टर हजम नहीं हो रहा। हालांकि, कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। जयललिता के किरदार में घुसने के लिए कंगना ने न सिर्फ भरतनाट्यम सीखा, बल्कि तमिल भाषा पर भी अपनी पकड़ बनाई। जयललिता के लुक के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक सेशन भी लिया। 'थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनाई जाएगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा साउथ के स्टार अरविंद स्वामी भी नजर आएंगे, जो कि फिल्म में एमजीआर का रोल प्ले करेंगे। वहीं खबर है कि ऐक्टर प्रकाश राज सीएम करुणानिधि के रोल में नजर आ सकते हैं। 'थलाइवी' 26 जून 2020 को रिलीज होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33mpUCZ

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]