Post Page Advertisement [Top]

इन दिनों बॉलिवुड के गानों के रीमेक का चलन शुरू हो गया है। हाल ही में फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' में ऐक्‍टर गोविंदा के आइकॉनिक गाने 'अंखियों से गोली मारे' का नया वर्जन देखने को मिला। इसके बाद खबर आई कि अक्षय कुमार और शिल्‍पा शेट्टी पर फिल्‍माए गए मशहूर गाने 'चुरा के दिल मेरा' को नई तरह से प्रियदर्शन की आने वाली फिल्‍म 'हंगामा 2' में दिखाया जाएगा। अब ऐसी चर्चा है कि के आइकॉनिक सॉन्‍ग 'दस बहाने कर के ले गए दिल' का भी रीमेक होने जा रहा है। फिल्‍म 'दस' के इस गाने को की आने वाली फिल्‍म 'बागी 3' में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि गाने में टाइगर और दिशा की सिजलिंग केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी। रीमेक सॉन्‍ग को लेकर अभी और ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, ऑरिजनल गाने को केके और शान ने आवाज दी थी और इसे विशाल-शेखर ने कंपोज किया था। बात करें 'बागी 3' की तो ऐक्‍टर टाइगर हाल ही में सर्बिया से फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं। यह फिल्‍म एक सफल फ्रैंचाइज है। इससे पहले 2016 में 'बागी' रिलीज हुई थी और 2018 में 'बागी 2' आई थी। दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Qx0U7F

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]