Post Page Advertisement [Top]

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले साल आज ही के दिन एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। आज अपनी शादी की सालगिरह पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ऐनिवर्सरी की बधाई दी है और इस मौके पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। प्रियंका चोपड़ा ने निक को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। प्रियंका ने लिखा है, 'मेरा वादा...तब...आज और हमेशा। तुमने मुझे खुशियां, सम्मान, बैलंस, एक्साइटमेंट, पैशन...सारी चीजें एक ही पल में दे दी... मुझे ढूंढने के लिए शुक्रिया... पहली ऐनिवर्सरी मुबारक हो पतिदेव @nickjonas और आप सबके प्यार और शुभकामनाओं के लिए आपका भी शुक्रिया। हम सौभाग्यवान महसूस कर रहे हैं।' प्रियंका के साथ-साथ निक भी अपने इस स्पेशल डे पर एक स्पेशल पोस्ट किया है और शादी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ। निक ने अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका को सालगिरह की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'एक साल पहले आज ही के दिन हमने हमेशा के लिए कसमें खाई थीं.... मैं दिल से तुम्हें चाहती हूं।' याद दिला दें कि पिछले साल आज ही के दिन दोनों जोधपुर के शाही उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे। तीन दिनों तक आयोजित इस शादी के समारोह में उनके घरवाले और करीबी दोस्त मौजूद थे। प्रियंका और निक ने पहले हिंदू और फिर क्रिस्चन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। जितने उत्साहित प्रियंका और निक थे अपनी शादी को लेकर उतने ही फैन्स भी दिखे। उन्हें पल-पल अपने चहेते स्टार्स की शादी की तस्वीरें मिल रही थीं और यह किसी ट्रीट से क्या कम है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2r7nOJM

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]