जब से और की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '' की घोषणा होनी है तभी से फैन्स इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी बॉलिवुड के मेगास्टार बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी कर रहे हैं। इमरान इस समय इस फिल्म की शूटिंग में कर रहे हैं और साथ ही अपनी आने वाली फिल्म 'द बॉडी' का प्रमोशन भी कर रहे हैं। हालांकि 'चेहरे' की शूटिंग हाल में फैन्स की भारी भीड़ के कारण रोकनी पड़ी क्योंकि उन्होंने शूटिंग के सेट से जाने से इनकार कर दिया। दिल्ली में छतरपुर के पास इमरान हाशमी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी पास के कुछ गावों से फैन्स की भारी भीड़ सेट्स पर इमरान को देखने के लिए उमड़ पड़ी। जब फिल्म की यूनिट ने उन्हें वहां से जाने के लिए बोला तो सभी ने इमरान की एक झलक पाए बिना वहां से जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद फिल्म की यूनिट को पुलिस बुलानी पड़ी और इमरान को वहां से जाना पड़ा जिसके कारण शूटिंग रोक दी गई। इस बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि वे एक गंभीर सीन की शूटिंग कर रहे थे लेकिन तभी वहां काफी सारे लोग अचानक इकट्ठे हो गए। इमरान अपने फैन्स को देखकर अभिभूत थे लेकिन इतनी भारी संख्या में भीड़ काफी डरावनी थी। भीड़ के नियंत्रण से बाहर होने के कारण शूटिंग रोक दी गई। इस बीच बता दें कि पिछले ही महीने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया। 'चेहरे' अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज होगी। फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर और अन्नू कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YkXMz2

No comments:
Post a Comment