Post Page Advertisement [Top]

ऐक्‍टर आज बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्‍टर्स में से एक हैं। उन्‍होंने अब तक कई सारी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में दी हैं जिनकी वजह से फैंस ही नहीं, इंडस्‍ट्री के तमाम ऐक्‍टर्स भी उन्‍हें काफी पसंद करते हैं। वह अपनी फिल्‍मों की शूटिंग करते हैं, उन्‍हें प्रमोट करते हैं और उसकी ज्‍यादा सफलता या असफलता को छोड़कर अगली फिल्‍म की शूटिंग पर लग जाते हैं। उनका यह अंदाज ऐक्‍टर को भी पसंद है जिसके बारे में उन्‍होंने हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान बात की। अर्जुन जो अब फिल्‍म '' में नजर आएंगे, ने बताया कि वह कैसे अजय देवगन की तरह बनना चाहते हैं। ऐक्‍टर ने कहा, 'एक दिन मैं अजय देवगन की तरह पूरा फिल्‍म पर्सन बनना चाहता हूं। वह निर्देश देते हैं, फिल्‍में भी प्रड्यूस करते हैं, उनमें ऐक्टिंग करते हैं और उनकी वीएफएक्‍स कंपनी भी है। यह सब उन्‍होंने करियर में उतार-चढ़ाव से जूझते हुए किया है।' इंटरव्‍यू के दौरान अर्जुन ने अपने करियर पर भी बात की। उन्‍होंने कहा, 'इश्‍कजादे और औरंगजेब 12 महीने के अंदर रिलीज हुई थीं। ऐसे में मैंने करियर के पहले साल में ऐक्‍टर की जिंदगी में होने वाले उतार और चढ़ाव को देखा है। असफलता से ऊपर कोई नहीं है, सबकुछ इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे रिऐक्‍ट करते हैं और लो फेज में कैसे गुजारा करते हैं। यह आपके स्‍टार, ऐक्‍टर और इंसान होने के बारे में बताता है।' ऐक्‍टर ने आगे कहा, 'असफलता की जिम्‍मेदारी लेना आना चाहिए। इसे मानना चाहिए कि ऑडियंस को फिल्‍म पसंद नहीं आई। मैंने जो भी फिल्‍में कीं, उनका सम्‍मान न करूं, ऐसा नहीं हो सकता लेकिन मुझे उम्मीद है कि आगे दर्शकों की पसंद के साथ तालमेल बिठा पाऊंगा। दो बुरे शुक्रवार यह नहीं तय कर सकते हैं कि मैं कौन हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34F1HsT

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]