अच्छे रिव्यूज के बावजूद स्टारर 'पंगा' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। वहीं, इस मामले में और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' बेहतर साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की 20% के साथ ठीक-ठाक शुरुआत हुई जो कि बीते दिनों रिलीज हुई 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से बेहतर है। हालांकि, डांस पर बेस्ड फिल्म महाराष्ट्र में अजय देवगन की फिल्म को पीछे नहीं छोड़ पाई। दोनों फिल्मों के कलेक्शन में बड़ा अंतर रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रीट डांसर का पहले दिन का कलेक्शन 9.50 करोड़ रहा। वहीं, पंगा की शुरुआत खराब रही और यह सिर्फ 2 करोड़ का ही बिजनस कर पाई। इस तरह कंगना की स्पॉर्ट्स ड्रामा की कमाई दीपिका की 'छपाक' से भी कम रही। मल्टीप्लेक्स में भी प्रदर्शन औसत भले ही पंगा के मुकाबले स्ट्रीट डांसर का कलेक्शन बेहतर हो लेकिन बड़े मल्टीप्लेक्सेस में भी इसकी कमाई औसत ही है। हालांकि, सिंगल थिअटर में यह ज्यादा पसंद की जा रही है। मुंबई और साउथ में फिल्म का बिजनस अच्छा रहा लेकिन चूंकि यह एक डांस फिल्म है और इन मार्केट्स में डांस फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि 'स्ट्रीट डांसर' और ज्यादा कमाई करेगी। कितने स्क्रीन्स पर रिलीज हुईं दोनों फिल्में? बता दें, कंगना रनौत की 'पंगा' भारत में 1500 तो ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। दूसरी ओर, वरुण धवन स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भारत में 3700 तो ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वीकेंड पर वरुण की फिल्म कर सकती है और बेहतर सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों 'स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा' तारीफ हो रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस नंबर्स को देखें तो कहानी एकदम अलग है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर वरुण की फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है। वहीं, अगर शनिवार को कंगना की फिल्म दोगुना कलेक्शन भी करती है तो यह 4 करोड़ तक ही पहुंचेगी। इस तरह यह कंगना की पिछली रिलीज 'जजमेंटल है क्या' से भी पीछे हो जाएगी। इस तरह हो सकता था 'स्ट्रीट डांसर' का और अच्छा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रीच और ऑडियंस न मिलने के कारण पंगा जैसी फिल्में नहीं चल पाती हैं। दूसरी तरफ, कहा यह भी जा रहा है कि स्ट्रीट डांसर 3डी अगर 'एबीसीडी 3' नाम से रिलीज होती तो यह और अच्छा बिजनस कर सकती थी। इन ऐक्टर्स से सजी हैं फिल्में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा जैसे ऐक्टर्स वाली 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है। वहीं, कंगना रनौत, जस्सी गिल, रिचा चड्ढा और नीना गुप्ता की फिल्म 'पंगा' का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2vgMP73

No comments:
Post a Comment