Post Page Advertisement [Top]

लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। पर, इस बार वह धमाका करने के लिए तैयार हैं। विद्या बालन कि हिट फिल्म 'कहानी' के प्रीक्वल '' के लिए अभिषेक ने शूटिंग शुरू कर दी है। पहले दिन की शूटिंग के दौरान सेट से अभिषेक बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। बता दें कि इस फिल्म को और गौरी खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रड्यूस कर रहा है। अभिषेक बच्चन ने सेट से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक चश्मा और एक मोबाइल फोन रखा हुआ है। माना जा रहा है कि 'बॉब बिस्वास' के कैरेक्टर में अभिषेक यह चश्मा पहनेंगे और इसी फोन को इस्तेमाल करेंगे। 'बॉब बिस्वास' सुजॉय घोष निर्देशित 'कहानी' फिल्म 'कहानी' से निकला एक किरदार है। बिस्वास एक एलआईसी एजेंट था लेकिन रात में छुपकर वह सुपारी लेकर हत्याएं करता था। पर, इस पॉप्युलर किरदार निभाने वाले बंगाली ऐक्टर शाश्वत चटर्जी अब 'बॉब बिस्वास' का हिस्सा नहीं होंगे। शाश्वत के जाने से फैन्स हुए थे दुखी हालांकि पिछले दिनों जब ये बात सामने आई तो फैन्स थोड़े उदास हुए थे। ऐसा इसलिए भी था कि 'बॉब बिस्वास' के कैरेक्टर में शाश्वत ने जबरदस्त अभिनय किया था और दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। दिया घोष कर रही हैं निर्देशन पिछले दिनों शाहरुख खान ने भी इस फिल्म की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह इसके साथ जुड़कर खुश हैं। उन्होंने बताया था कि अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और दिया घोष डायरेक्ट करेंगी। इससे पहले इस फिल्म से जुड़ते हुए अभिषेक बेहद उत्साहित दिखे थे। उन्होंने लिखा था, 'अपनी अगली फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए उत्साहित हूं!! इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। अपने इस प्रॉजेक्ट में अपने फेवरिट के साथ काम कर रहा हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RInVVy

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]