Post Page Advertisement [Top]

इस दौर के सबसे चहेते ऐक्टर को 65वें ऐमजॉन में बेस्ट ऐक्टर क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला है। फिल्म '' के लिए यह अवॉर्ड आयुष्मान को मिला है। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड के बाद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। इसमें उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए हैं। इंस्टा पर आयुष्मान ने अपने फैंस और क्रिटिक्स को इसके लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, 'जब मैंने 'आर्टिकल 15' की शूटिंग खत्म की थी तब भी मैंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लिखा था। तब मैंने कहा था कि मैं 2019 की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म खत्म कर रहा हूं। हालांकि जब जितेश पिल्लई ने मुझसे कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा इमोशनल हो रहा हूं तो मैंने इसे बाद में इस कैप्शन को एडिट कर दिया था और कहा था कि बेस्ट फिल्मों में से एक होगी।' 'हिंदुस्तान की बदलती अवाम को सलाम' उन्होंने आगे लिखा, 'अब जब यह अवॉर्ड मेरे हाथों में है, मुझे लगता है कि मैंने उस समय सच कहा था। जितेश आपको धन्यवाद। फिल्म को भी फिल्म क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला है, इसके लिए अनुभव सिन्हा सर को बधाई। किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैं पुलिस की वर्दी में अच्छा लगूंगा। आपकी सोच को सलाम। फिल्म के को राइटर गौरव सोलंकी को भी सलाम। हिंदुस्तान की बदलती अवाम को सलाम।' 'गली बॉय' को 10 अवॉर्ड बता दें कि '65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020@ऑसम असम' की घोषणा शनिवार को हो गई। बॉलिवुड के इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर जहां बॉलिवुड के सितारों ने समां बांध दिया, वहीं जोया अख्‍तर की फिल्‍म 'गली बॉय' छाई रही। यह फिल्‍म 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी, जिसमें से 10 अवॉर्ड यह अपने नाम कर गई। रणवीर सिंह और आलिया छाए 'गली बॉय' को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला जबकि रणवीर‍ सिंह और आलिया भट्ट को इसी फिल्‍म के लिए 'बेस्‍ट ऐक्‍टर इन अ लीडिंग रोल' के पुरस्‍कार से नवाजा गया। गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समारोह का आयोजन Awesome Assam द्वारा किया गया। 'गली बॉय' को सबसे अधिक अवॉर्ड अवॉर्ड की यह रात 'गली बॉय' के नाम रही। इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जोया अख्तर को मिला। 'गली बॉय' के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस अमृता सुभाष चुने गए। बेस्ट म्यूजिक अल्बम का अवॉर्ड भी इसी फिल्म के लिए जोया अख्तर और अंकुर तिवारी को मिला। बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायलॉग कैटेगरी के अवॉर्ड भी 'गली बॉय' की झोली में गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37wh6wn

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]