इस साल वैलंटाइंस डे के मौके पर इम्तियाज अली के डायरेक्शन वाली फिल्म '' रिलीज हुई थी। और की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन उसके बाद से ही इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट जारी है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अपनी रिलीज के पहले ही सोमवार को यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। ओपनिंग डे पर करीब 11.75 करोड़ रुपये का बिजनस करने वाली इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को बमुश्किल लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि बहुत कम है। इस तरह अब तक इसका कुल 4 दिन का बिजनस 27.50 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है। माना जा रहा है कि अपने पहले हफ्ते में यह फिल्म 32-33 करोड़ रुपये की कमाई कर सकेगी। बताया जा रहा है कि गुजरात और सौराष्ट्र के इलाके में अपना दूसरा सोमवार होते हुए भी 'मलंग' ने कमाई के मामले में 'लव आज कल' को पीछे छोड़ दिया है। 'लव आज कल' की असफलता को कार्तिक और सारा के लिए भी झटका माना जा रहा है कि जिनकी पिछली रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। अब इस हफ्ते में आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रिलीज होने जा रही है जिसके बाद इसके बिजनस में और ज्यादा गिरावट आएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2u8rsVx

No comments:
Post a Comment