10 साल में कोई कितना बदल सकता है और कोई क्या मुकाम हासिल कर सकता है, यह ऐक्टर जितेंद्र कुमार की द्वारा शेयर की गई पोस्ट से पता चलता है। जितेंद्र कुमार इन दिनों आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के लवर का रोल प्ले कर रहे हैं। सच हुआ 10 साल पुराना सपना! लेकिन 10 साल पहले जब वह आयुष्मान से आईआईटी खड़गपुर में मिले थे, तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उन्हीं के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। जितेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आयुष्मान के साथ कॉलेज के दिनों और अब की एक तस्वीर का कोलाज शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, '10 साल में क्या कुछ नहीं बदला? या..क्या कुछ बदला? शायद फोन के कैमरे के मेगापिक्सल।' आईआईटी में पढ़ते थे जितेंद्र, आयुष्मान जीत चुके थे 'रोडीज' जितेंद्र आईआईटी खड़गपुर में पढ़ते थे और उसी दौरान आयुष्मान से उनकी मुलाकात हुई। उस वक्त आयुष्मान पॉप्युलर हो चुके थे। साल 2004 में 'रोडीज' जीतने के बाद हर कोई आयुष्मान से वाकिफ था। ऐसे में जब आयुष्मान से जीतेंद्र टकराए तो सोचा भी नहीं था कि जिस स्टार के साथ वह फैन के रूप में फोटो क्लिक करवा रहे हैं, आगे चलकर उसी के साथ एक ही फिल्म में काम करेंगे। जितेंद्र कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक वेब सीरीज से की थी, जिसमें उन्होंने जीतू भैया, मुन्ना जज्बाती, गिट्टू और अरविंद केजरीवाल का किरदार निभाया। बात करें फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की, तो यह 21 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता, पंकज अवस्थी और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OwJ7xa

No comments:
Post a Comment