8 फरवरी 2020 को हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपने परिवार के साथ सुबह ही वोट देने के लिए निकलीं। इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और दिल्ली के लोगों से अपील की थी कि वे भी बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लें। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तापसी की इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब तापसी मुंबई में रहती हैं तो वह दिल्ली की जनता के लिए नेता का चुनाव क्यों कर रही हैं। बल्कि यहां तक कहा कि उन्हें अपना वोट मुंबई में शिफ्ट कर लेना चाहिए। हालांकि तापसी ने इस पर ट्रोल्स को सख्त जवाब दिया। ट्रेलर रिव्यू: तापसी के वोट पर सवाल उठाने वाले यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'जब मैं मुंबई में नहीं होती तो ज्यादातर दिल्ली में रहती हूं। मेरा इनकम टैक्स दिल्ली में जमा होता है और शायद यहां रहने वाले किसी और से ज्यादा दिल्लीवाली हूं। कृपया मेरी नागरिकता पर सवाल नहीं उठाएं बल्कि देश को अपने योगदान और अपनी नागरिकता की चिंता करें। और यह भी कहना चाहूंगी, आप दिल्ली से किसी लड़की को बाहर ले जा सकते हैं लेकिन आप इस लड़की के दिल से दिल्ली को नहीं निकाल सकते। और तुम होते कौन हो मुझे बताने वाले कि मुझे क्या करना चाहिए या क्या नहीं। मेरे हिसाब से यह जवाब तुम्हें यह बताने के लिए काफी होगा कि मैं कितनी दिल्ली वाली हूं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी की अगली फिल्म '' रिलीज होगी जिसका ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी। तापसी इससे पहले फिल्म 'मुल्क' में अनुभव सिन्हा के साथ काम कर चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OFz1dh

No comments:
Post a Comment