Post Page Advertisement [Top]

साल 1990 में महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आशिकी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में , और दीपक तिजोरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म के जरिए ये तीनों ही कलाकार रातोंरात स्टार बन गए थे। हाल में इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर राहुल, अनु और दीपक कमीडियन के शो पर पहुंचे और इस फिल्म के बारे में अपनी यादें ताजा कीं। '6 महीने तक नहीं मिली थी कोई फिल्म' शो पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि इस फिल्म के बाद उन्हें 6 महीने तक कोई काम नहीं मिला था। उन्होंने कहा, '6 महीने तक तो कोई काम नहीं मिला लेकिन इसके बाद मुझे लगभग 49 फिल्मों के ऑफर्स आए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि किस फिल्म को लूं और किसे छोड़ दूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे याद है यश चोपड़ा जी ने मुझे एक कहानी सुनाने के लिए फोन किया था। मैं एक अन्य फिल्म में उस समय बिजी था इसलिए और किसी फिल्म को साइन नहीं कर सकता था। मेरी फिल्मों की शूटिंग चल रही थी और फिल्ममेकर्स मेरी डेट्स के लिए आपस में झगड़ रहे थे।' 'मेरे लिए लिखी गई थी 'जब इस बारे में राहुल से खुलकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वह फिल्म डर थी जो बाद में को मिली और उसने शाहरुख का करियर बनाने में बहुत मदद की। उन्होंने फिल्म में जो राहुल का कैरक्टर निभाया था वह मुझे दिमाग में रखकर लिखा गया था। मुझे आज भी बहुत अफसोस है कि मैं उस फिल्म को साइन नहीं कर पाया।' राहुल ने यह भी कहा कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना उनका खुद का फैसला था। उन्होंने कहा, 'मैं 9 सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहा और यह मेरी खुद की चॉइस थी। इसलिए मैं वास्तव में इसके बारे में कोई शिकायत नहीं कर सकता।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31mqkcY

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]