फिल्म निर्माता ने पहली बार अपने बेटे और के रिश्ते को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कुछ कहा है। बोनी ने सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन के साथ तल्ख हुए रिश्ते का जिक्र कर उन्होंने इस तरफ इशारा जरूर कर दिया। बता दें कि इस वेलेंटाइन डे पर पहली बार अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए एक साथ की कई तस्वीरें शेयर कीं। दरअसल, जब बोनी कपूर से यह पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे को बतौर ऐक्टर लॉन्च क्यों नहीं किया, तब उनका यह दर्द छलक पड़ा। बोनी ने कहा, 'अर्जुन डायरेक्टर बनना चाहता था। ऐसे में उसे लॉन्च करने का मेरा कभी प्लान ही नहीं बन पाया।' 'सलमान का आभारी रहूंगा' उन्होंने आगे कहा, 'एक बार सलमान खान का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा कि अर्जुन को ऐक्टिंग के लिए देखना चाहिए। उसमें एक ऐक्टर की सभी क्वालिटी है। इसके बाद मैंने अर्जुन को सलमान खान के पास भेजा। उन्होंने उसे एक ऐक्टर के रूप में तैयार करने में हमारी काफी मदद की। दुर्भाग्य से सलमान के साथ अब रिश्ते तनावपूर्ण हैं, लेकिन उन्होंने अर्जुन को जिस तरह से ऐक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।' 'अर्जुन भी मेरे दिल में है' अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, 'वैसे तो एक पिता को सभी बच्चे प्यारे होते हैं लेकिन मुझे खुशी अधिक प्यारी है। वह सबसे छोटी भी है। ऐसे में वह मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखती है। यह इसलिए भी है कि वह पास में नहीं है। विदेश में पढ़ाई कर रही है। मैं यह भी कहूंगा कि अर्जुन भी मेरे दिल में है। पर, मैं ऐसा पिता हूं जो रिश्तों को लेकर अपने बच्चों के बीच बहुत खुला नहीं है। मैं उनका पिता हूं, ऐसे में क्या मुझे उन्हें बताना पड़ेगा कि मैं उन्हें प्यार करता हूं। बेशक मैं उन्हें प्यार करता हूं।' 'जाह्नवी की श्रीदेवी से तुलना गलत' जाह्नवी कपूर की श्रीदेवी से तुलना को बोनी कपूर गलत बताते हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि पहली ही फिल्म में जाह्नवी श्रीदेवी की तरह ऐक्टिंग कर देगी। लेकिन वह बेहतर कर रही है। समय के साथ वह भी बेहतर होगी। मुझे लगता है कि किसी की तुलना नहीं होनी चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bHsYPi

No comments:
Post a Comment