ट्रेन और फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली। कुछ खास कनेक्शन है दोनों में। इम्तियाज की कहानियों को देखें तो उनमें ट्रेन के जरिए काफी कुछ बयां है। फिर चाहें वह 'जब वी मेट' में ट्रेन में शाहिद और करीना कपूर का मिलना हो या फिर 'तमाशा' में रणबीर कपूर की ट्रेन जर्नी। इम्तियाज इस सफर के बहाने अपनी कहानियों को एक नई ऊंचाई देते हैं। नई फिल्म '' में भी इम्तियाज ने ट्रेन से अपने इस 'इश्क' को फिर दोहराया है। इम्तियाज की फिल्म 'लव आज कल' काफी चर्चा में है। ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है और अब सभी को फिल्म का इंतजार है। 14 फरवरी को फिल्म आ रही है। इससे पहले फिल्म के लीड ऐक्टर और लीड ऐक्ट्रेस को लेकर भी खूब चर्चा है। ...और इस प्रयोग में सफल हैं इम्तियाज दरअसल, इम्तियाज की फिल्मों की कुछ ऐसी खासियतें हैं, जो दर्शकों को तुरंत उनसे कनेक्ट करती हैं। ट्रेन से सफर भी कुछ ऐसा ही है। भारत में वैसे भी ट्रेन से लगभग हर व्यक्ति का जुड़ाव है। असल जीवन में भी ट्रेनों में तमाम प्रेम कहानियां पनपती हैं। ऐसे में युवा इससे खुद को जोड़ पाते हैं और इम्तियाज अपने प्रयोग में सफल हो जाते हैं। ' लव आज कल' में भी ट्रेन इम्तियाज की इस फिल्म में दो कहानियां हैं। एक 90 के दशक की और एक अभी की। इन दो लव स्टोरीज को साथ लेकर चलने में इम्तियाज ने ट्रेन को भी साथ ले लिया है। यही नहीं इस फिल्म में इम्तियाज ने एक खूबसूरत गाने को भी ट्रेन में ही शूट किया है। 'ट्रेन से काफी यादें जुड़ी हैं' इम्तियाज खुद बताते हैं, 'ट्रेन से मेरी काफी यादें जुड़ी हैं। ऐसे में जब भी मैं कोई कहानी लिखता हूं तो ये यादें उसका हिस्सा बन जाती हैं। सच कहूं तो मुझे ट्रेन के सफर को फिल्मों में लाने से एक सुखद अनुभव होता है। लगता है कि अपना कुछ हिस्सा जी रहा हूं इसमें।' 'ट्रेन से यात्रा करना मुझे बेहद पसंद' वह आगे कहते हैं, 'मैं जमशेदपुर से हूं। छोटे शहर के लोग ज्यादा यात्राएं ट्रेन के जरिए ही करते हैं। जब में छोटा था तो अक्सर जमशेदपुर से कोलकाता के बीच ट्रेन की यात्राएं करता था। फिर दिल्ली में पढ़ाई के दौरान और वहां से मुंबई, ट्रेन से ही सफर करता रहा। मैं अब भी कहीं भी ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा पसंद करता हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2w2qjPL

No comments:
Post a Comment