खान और के ब्रेकअप की खबरें लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही थीं। इसके बाद दोनों ऐक्टर्स अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए। दोनों इस बारे में बात करने से हमेशा बचते रहे हैं। करीना ने हाल ही में 'जब वी मेट' में शाहिद के साथ काम करने और उनसे अलग होने और 'टशन' के सेट्स पर सैफ अली खान से मिलने पर बात की। 'टशन' में काम को लेकर एक्साइटेड थीं करीना रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने बताया कि जब वह इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' के सेट्स पर थीं तो वह 'टशन' में काम करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड थीं। उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी वजन कम किया था और साइज जीरो पर आ गई थीं। उन्हें लग रहा था कि यह फिल्म उनकी जिंदगी और करियर बदल देगी इसलिए उनसे इंतजार नहीं हो रहा था। शाहिद ने मनाया था 'जब वी मेट' के लिए अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म 'जब वी मेट' के बारे करीना ने बताया कि उस वक्त वह शाहिद को डेट कर रही थीं और उन्होंने ही 'जब वी मेट' में काम करने के लिए उन्हें मनाया था। उन्होंने बताया कि शाहिद ने ही कहा था कि फिल्म में लड़की वाला जो हिस्सा है वह काफी मजेदार है और उन्हें इसे कर लेना चाहिए। शाहिद से ब्रेकअप पर यह बोलीं करीना जब फिल्म करियर की सबसे हिट फिल्मों में शामिल हो गई तो दोनों अलग हो गए। शाहिद से ब्रेकअप के बारे में उन्होंने कहा कि किस्मत का कुछ और प्लान होता है। इस फिल्म और 'टशन' की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ हुआ और उनकी जिंदगियों में भी। 'जब वी मेट' ने बदला करियर करीना बताती हैं कि दोनों के रास्ते अलग हो गए और खूबसूरत फिल्म बनकर सामने आई। 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान करीना अपनी अगली फिल्म 'टशन' की शूटिंग करने लगीं। इसमें वह सैफ अली खान से मिलीं। वह बताती हैं कि उन्होंने यह फिल्म की क्योंकि उन्हें लगा था कि यह उनका करियर बदल देगी। हालांकि अब उन्हें अहसास होता है कि 'जब वी मेट' ने उनका करियर बदला। 'टशन' ने उनका जीवन बदल क्योंकि उनकी लाइफ में सैफ आए। मूव-ऑन कर गए शाहिद और करीना करीना और सैफ ने 2012 में शादी की थी और 2016 में उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ। वहीं शाहिद ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी। उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो करीना के खाते में 'अंग्रेजी मीडियम' और 'तख्त' दो फिल्में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38MdKGV

No comments:
Post a Comment