और की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'लव आज कल' वैलंटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो गई है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अपने ओपनिंग डे पर इसने अच्छा बिजनस किया है। माना जा रहा है कि वैलंटाइंस डे का फिल्म को भरपूर फायदा हुआ है। मूवी रिव्यू: बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने डे पर 11.75 करोड़ रुपये का कुल बिजनस किया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि वैलंटाइंस डे के कारण इसके बिजनस में 35-40 पर्सेंट का इजाफा दिख रहा है। अगर इस आंकड़े को हटा दें तो इसका बिजनस 8.50 करोड़ रुपये रहा है जो बहुत ज्यादा नहीं माना जा सकता है। फिल्म का बिजनस दिल्ली-एनसीआर और यूपी के सर्किट में अच्छा रहा है। हालांकि मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में फिल्म का बिजनस अच्छा रहने की उम्मीद थी क्योंकि यहां पर यूथ टारगेट ऑडियंस की अच्छी संख्या है लेकिन अभी तक यही यूथ फिल्म देखने नहीं पहुंचा है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि आगे फिल्म का बिजनस और कम हो सकता है। दूसरी तरफ साल 2009 में पुरानी 'लव आज कल' ने 8.02 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी जो उस समय के हिसाब से बेहतरीन शुरुआत मानी जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2wcehDs

No comments:
Post a Comment