Post Page Advertisement [Top]

गुरुवार को फिल्म 'मलंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा। ऐक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने पापा अनिल कपूर के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं। बॉलिवुड की फैशनिस्ता कही जाने वालीं सोनम ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसका एक हिस्सा शियर फैब्रिक का था। बेशक सोनम काफी स्टनिंग लग रही थीं, लेकिन ट्रोलर्स को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। कई यूजर्स को लगा कि सोनम अपने पापा के साथ ज्यादा ही बोल्ड ड्रेस में पहुंच गईं। बस फिर क्या था। सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनम को बुरी तरह ट्रोल कर दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए विडियो में आप लोगों के कॉमेंट्स पढ़ सकते हैं: एक यूजर ने लिखा, 'वाह, अपने पापा के साथ में ऐसी ड्रेस पहनकर खड़ी हो? इन लोगों को कोई शर्म ही नहीं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पिताजी के सामने इतना दिखाकर पहना हुआ है।' ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके और सोनम को शर्म रखने और पापा के सामने ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दे डाली। बाकी कॉमेंट्स यहां पढ़े जा सकते हैं: यह पहली बार नहीं है जब सोनम को उनके आउटफिट्स और बोल्ड फैशन चॉइसेज़ के लिए ट्रोल किया गया हो। हाल ही अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में सोनम ने जो साड़ी पहनी और लुक कैरी किया, उसे देख ट्रोलर्स ने उन्हें 'दादी' और 'बुढ़िया' तक कह दिया। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो सोनम कपूर पिछले साल आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'द जोया फैक्टर' में नजर आईं। वहीं 'मलंग' इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सोनम के पापा अनिल भी एक अहम रोल में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2tFjO4I

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]