टाइगर श्रॉफ ने की पहली फिल्म थी 'हीरोपंती' और इसमें उनके साथ नजर आई थीं कृति सैनन। अब ऐसा लग रहा है कि फैन्स को जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल देखने को मिल सकता है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कहा यही जा रहा है कि टाइगर की बॉलिवुड डेब्यू के सीक्वल की तैयारी हो रही है। 'हीरोपंती' के सीक्वल के लिए मिल गया है स्क्रिप्ट एक ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो 'हीरोपंती' मेकर्स ने इस फिल्म को फ्रैंचाइजी में बदलने के बारे में पिछले कुछ समय से सोच रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें फाइनली इस फिल्म के लिए मजेदार स्क्रिप्ट मिल गया है, जो इसकी कहानी आगे बढ़ाने के लिए फिट है। कहा यह भी जा रहा है कि इस सीक्वल में लीड रोल में टाइगर ही होंगे और इस फिल्म की तैयारी मई 2020 में शुरू होगी। हॉलिवुड फिल्म 'रैम्बो' की भी तैयारी बता दें कि टाइगर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' की तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच कहा यह भी जा रहा है कि वह हॉलिवुड फिल्म 'रैम्बो' के हिन्दी रीमेक का काम भी शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। इसलिए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म आगे बढ़ा दी गई है। 'हीरोपंती' बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही फिल्म में प्रकाश राज के अलावा कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ जैसे नए कलाकार थे, फिर भी इस फिल्म ने पहले हफ्ते के अंत में 21 करोड़ की कमाई कर ली थी। केवल 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज ओपनिंग वीकेंड में ही 21 करोड़ कमा लिए और इसी वजह से यह उस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज़ इससे पहले अपने इंटरव्यू में टाइगर भी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर बातें कर चुके हैं और बताया था कि इस फिल्म में रोल के लिए कोई ऑडिशन नहीं था। 'बागी 3' की बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी होंगे और यह फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज़ हो रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39N3MoM

No comments:
Post a Comment