Post Page Advertisement [Top]

ऐक्टर अजय देवगन इस साल की धमाकेदार शुरुआत की है। उनकी इस साल की पहली रिलीज 'तान्हाजी' ब्लॉकबस्टर रही है और 4 हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं इस फिल्म के बाद अब अजय 'बाहुबली' निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में काम कर रहे हैं। फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि अजय राजामौली की इस फिल्म के लिए कितनी फीस ले रहे हैं। राजामौली जिस कद की फिल्में बनाते हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं। उनकी पिछली दो फिल्मों-'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' ने बंपर कमाई की थी। ऐसे में इस सवाल का उठना वाजिब भी है। लेकिन हम बता दें कि अजय 'आरआरआर' के लिए कोई फीस नहीं ले रहे हैं। दोस्ती की खातिर फीस कुर्बान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है। फिल्म के प्रड्यूसर ने जब अजय को 'आरआरआर' के लिए उनकी फीस देनी चाही तो अजय ने इनकार कर दिया। कहा जा रहा है कि अजय ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि राजामौली उनके अच्छे दोस्त हैं। इस फिल्म के सेट पर शुरू हुई अजय-राजामौली की दोस्ती अजय देवगन और राजामौली की दोस्ती की शुरुआत फिल्म 'ईगा' के सेट पर शुरू हुई थी। इस फिल्म को राजामौली ने डायरेक्ट किया था, जबकि फिल्म की कहानी उनके पिता के. वी. विजेंद्र प्रसाद ने लिखी थी। तेलुगु और तमिल में बनी इस फिल्म को हिंदी में 'मक्खी' के नाम से बनाया था, जिसके लिए अजय देवगन और उनकी वाइफ काजोल ने वॉइस ओवर दिया था। ऑफर की गई थी मोटी फीस रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आरआरआर' के प्रड्यूसर ने पहले अजय को जूनियर एनटीआर और राम चरण के बराबर फीस ऑफर की, लेकिन जब ऐक्टर ने इनकार कर दिया तो उन्होंने अजय की मार्केट वैल्यू के हिसाब से फीस देनी चाही। पर अजय ने यह कहकर पैसे लेने से इनकार कर दिया कि राजामौली की दोस्ती की खातिर वह यह फिल्म कर रहे हैं। 'RRR' को तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट भी हैं। फिल्म की कहानी भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द गिर्द है। इसमें ओलिविया मोरिस, एलिसन डूडी और रे स्टीवेंसन जैसे पॉप्युलर हॉलिवुड स्टार्स को भी साइन किया गया है। अब इस तारीख को रिलीज होगी 'आरआरआर' 'आरआरआर' पहले इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। अजय देवगन ने हाल ही ट्विटर पर फिल्म की नई रिलीज डेट बताई थी। अब यह फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। इसे दुनियाभर में एक साथ 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Sl52bv

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]