Post Page Advertisement [Top]

आयुष्‍मान खुराना और जितेंद्र कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' ने शनिवार को अभी अच्‍छा बिजनस किया। इसने रिलीज के दूसरे दिन 10.75 करोड़ का कलेक्‍शन किया जो कि पहले दिन यानी शिवरात्रि की छुट्टी से 20% ज्‍यादा है। बॉक्‍स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्‍म ने 9 करोड़ का बिजनस किया। कहा जा रहा है कि अगर पहले दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी न होती तो इसकी कमाई 7 करोड़ के आसपास होती। इस तरह फिल्‍म ने दो दिनों में करीब 20 करोड़ का कलेक्‍शन कर लिया है। 30 करोड़ का कर सकती है बिजनस उम्‍मीद की जा रही है कि फिल्‍म वीकेंड पर 30 करोड़ का बिजनस कर लेगी जो कि फिल्‍म के लिए अच्‍छा संकेत है। अगर सोमवार को फिल्‍म अपनी पकड़ बनाए रहती है तो इसे और अच्‍छा करना चाहिए। आयुष्‍मान की फिल्‍मों ने किया था अच्‍छा परफॉर्म बता दें, आयुष्‍मान की पिछली दोनों फिल्‍मों ने 140 करोड़ और 110 करोड़ का बिजनस किया था। ऐसे में ट्रेड और इंडस्‍ट्री को लग रहा है कि यह फिल्‍म भी उस रेंज तक पहुंच सकती है। ट्रंप ने की फिल्‍म की तारीफ 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' की यूएस प्रेजिडेंट डॉनल्‍ड ट्रंप ने भी तारीफ की है। इस पर आयुष्‍मान का रिऐक्‍शन भी आया था। ऐक्‍टर ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद है और आशा करता हूं कि ट्रंप LGBTQ कम्‍युनिटी के लोगों और उनके अधिकारों के लिए अमेरिका में ज्यादा काम करेंगे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32ji4L9

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]