Post Page Advertisement [Top]

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग', 'पार्च्ड', 'रिबन' और 'मेड इन चाइना' में सशक्त भूमिकाएं निभा चुके ऐक्टर और उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अगले महीने ही एकता अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। सितंबर 2018 में इस कपल ने शादी की थी। बेहद उत्साहित एकता ने कहा, 'मैं और सुमित काफी खुश हैं और हमने लड़का और लड़की दोनों के लिए नाम सोचकर रखे हैं।' वैसे इस समय फैल रहे कोरोना वायरस के कारण यह कपल अपने आने वाले बच्चे का खास ध्यान रख रहा है। एकता ने कहा, 'हम लोग किसी भी व्यक्ति को घर पर नहीं आने दे रहे हैं और न ही हम बिल्कुल भी अपने घर से बाहर निकल रहे हैं। इसलिए घर का काम करना हम दोनों के लिए काफी बड़ा काम है। अगर कोरोना संकट नहीं होता तो इस समय हमारी काफी मदद हो जाती।' एकता ने आगे कहा, 'सुमित मेरा बहुत अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं और यह अच्छा है कि मेरी प्रेगनेंसी के आखिरी महीने में वह मेरे साथ घर पर ही हैं वरना वह काम में व्यस्त रहते। जब भी मैं अपने डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाती हूं तो पुलिसकर्मियों का व्यवहार काफी अच्छा रहता है और वह बिना किसी सवाल के हमें जाने देते हैं। उम्मीद है कि परिस्थितियां जल्द ही सामान्य हो जाएंगी।' पिता बनने की खबर से उत्साहित सुमित व्यास ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं और कुछ नर्वस भी हूं क्योंकि यह सब ऐसे समय पर होने जा रहा है। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि जब तक बच्चे का जन्म होगा, स्थितियां कुछ संभल जाएंगी।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c3mfyH

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]