Post Page Advertisement [Top]

सोनू सूद इन दिनों मुंबई में फंसे अलग-अलग राज्यों के प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने घरों तक पहुंचाने को लेकर खबरों की सुर्खियों में हैं। ये मजदूर लंबे समय से अपने घरों से दूर बेरोजगारी में रह रहे थे और ऐसे में उनके लिए भगवान बनकर सामने आए हैं सोनू। सोनू ट्विटर के जरिए भी ऐसे लोगों से भी ऐसे लोगों से जुड़ रहे हैं, जो घर जाने के लिए बुरी तरह परेशान हो चुके हैं। ऐसे सभी ट्वीट का सोनू सूद आश्वासन के साथ जवाब भी दे रहे हैं और उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने उनसे ठेके पर पहुंचाने की बात कही। सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट पर मदद मांगने वालों की इस वक्त लाइन लगी हुई है। लोग अपने लिए उनसे मदद की गुहार कर रहे हैं और सोनू किसी सुपरहीरो की तरह उन सबकी विश पूरी करते जा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स ने कह दिया है- सोनू भाई, मैं अपने घर में फंसा हूं, मुझे ठेके तक पहुंचा दो। सोनू सूद ने भी मजे लेते हुए उस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा है, 'भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं। जरूरत पड़े तो बोल देना।' सोनू के इस जवाब को लोग काफी पसंद कर रहे और उनके ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। तकरीबन 4 हजार लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं। बता दें, सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे ऐक्‍टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम किया था। ऐक्‍टर की पहल के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना हुई थीं। कई बसें शनिवार को मुंबई के वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा बसें झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी निकलीं। इन प्रवासियों के लिए सोनू ने व्यक्तिगत रूप से व्‍यवस्‍था की और उन्हें भोजन किट भी प्रदान की। इससे पहले भी सोनू सूद पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं। यही नहीं, उन्‍होंने रमजान के मौके पर भिवंडी के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया। इससे पहले ऐक्‍टर ने मुंबई में स्थित अपना होटेल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gjwYrx

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]