मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की बीड़ा उठा चुके सोनू सूद से ट्विटर पर अब तरह-तरह की डिमांड लोग करने लगे हैं। बता दें कि सोनू और उनकी टीम इस वक्त ट्विटर पर काफी ऐक्टिव है और वे सोशल मीडिया पर अपना फोन नंबर देकर उन लोगों को सम्पर्क करवने को कह रहे हैं, जो अपने घर वापस लौटना चाह रहे हैं। लोग ट्विटर पर लगातार उन्हें अपना डीटेल शेयर भी कर रहे हैं। ऐसे में ही एक ट्वीट उनके पास आया है, जिसमें उनसे गर्लफ्रेंड को लेकर अजीब सी डिमांड की गई है। दरअसल, जब से सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्विटर का दरवाजा हर जरूरतमंद के लिए खोल दिया है, तब से उनके पास कुछ अजीब डिमांड भी आ रहे। हालांकि, सोनू इस वक्त ऐसे लोगों की बातों को भी इग्नोर नहीं कर रहे और हर किसी के सवाल का जवाब दे रहे हैं। अब एक शख्स ने उनके सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में लिखा है। उस शख्स ने अपने ट्वीट में कहा है- सोनू सूद भैया, एक बार अपने गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है। सोनू ने इस शख्स के ट्वीट को भी नजरअंदाज नहीं किया और बहुत ही मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा है- थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी ।' यूजर्स कहने लगे हैं कि अब सोनू सूद से लोगों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। एक शख्स ने तो इंडस्ट्री के बाकी सभी टॉप स्टार्स को तारा और सोनू को ध्रुवतारा तक बता दिया है। पिछले दिनों किसी ने ट्वीट कर उन्हें ठेके तक पहुंचाने की बात की थी तो सोनू सूद ने जवाब में कहा था कि भई ठेके से घर तक पहुंचाना हो तो बताना देना। दिल जीतने के लिए तो उनका काम ही काफी है, लेकिन अपने ऐसे जवाबों से भी सोनू लोगों के दिलों को खूब गुदगुदा भी रहे हैं। सोनू सूद लगातार लोगों को नंबर बांट रहे हैं ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।' सोनू सूद के इस नेक काम की तारीफें करते हुए लोग थक नहीं रहे। उनके लिए हर दिल से आज बस दुआएं ही दुआएं निकल रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2B50jWJ

No comments:
Post a Comment