वैसे तो सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम की जोड़ी को आपने साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार हम आपको उनका एक्सरसाइज वीडियो दिखा रहे हैं। यह वीडियो खुद सारा अली खान ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। घर में भाई-बहन का यह वर्कआउट वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।वैसै सारा और इब्राहिम इससे पहले भी साथ वर्कआउट करते नजर आ चुके हैं। इस वर्कआउट में दोनों साथ में स्क्वॉट्स करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सारा यह वर्कआउट जितनी आसानी से करती दिख रही हैं, वहीं अब्राहिम को इस पोज़ के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।हाल ही में सारा अली खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ वर्कआउट करने के बाद आराम करती नजर आ रही थीं। तस्वीर में सारा खड़ी हैं और इब्राहिम लेटे दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने भाई के साथ बिकीनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इब्राहिम को बर्थडे विश किया था, जिसके लिए लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।
वैसे, भाई-बहन की यह जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है। पिछले साल मालदीव की कुछ तस्वीरें भी सारा अली खान ने शेयर की थीं, जिसमें वह अपने भाई इब्राहिम के साथ समंदर का मजा लेती नजर आई थी।
वर्फफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अब वरुण धवन के साथ 'कुली नं. 1' में नजर आएंगी। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन करना पड़ा। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dot4M6

No comments:
Post a Comment