Post Page Advertisement [Top]

के केस में कई नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। जबकि सुशांत के सीए का कहना है कि ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ बल्कि सुशांत के खाते में ज्यादा पैसे थे ही नहीं। सीए ने कहा, नहीं थे ज्यादा पैसे सुशांत सिंह राजपूत सूइसाइड केस नया मोड़ ले चुका है। बिहार पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। सुशांत के पिता की तरफ से दी गई एफआईआर में सुशांत के खाते से पैसे निकाले जाने की बात भी कही गई थी। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उनके सीए, संदीप श्रीधर का कहना है कि सुशांत के खाते में ज्यादा पैसे नहीं थे। उन्होंने बताया कि रिया के खाते में हजार रुपये भेजे गए हैं और रिया की मां ने 33000 रुपये भेजे हैं। इसके अलावा कोई बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं है। बताया कहां खर्च हुए कितने पैसे संदीप ने बताया कि सुशांत को अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से खर्चे करने होते थे। क्योंकि वह फिल्म स्टार थे तो रेंट, ट्रैवल और शॉपिंग के खर्चे होते थे। संदीप ने बताया कि बीते साल सुशांत की इनकम घट गई थी। उनके खाते में उतना पैसा था ही नहीं जितना एफआईआर में बताया गया है। उन्होंने बताया कि उनके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन विजिबल नहीं हैं और रिया की फैमिली को कोई भी पैसा सीधे तौर पर नहीं भेजा गया। उन्होंने जनवरी 2019 से जून 2020 तक का हिसाब बताया- 2 करोड़ रुपये कोटक महिंद्रा में टर्म डिपॉजिट, 3.87 लाख रुपये रेंट, 61 लाख रुपये KWA को दिए, 26.40 लाख उनके फार्महाउस का रेंट, 4.87 लाख रुपये ट्रैवस, 50 लाख फॉरन टूर, 2.5 करोड़ रुपये असम से केरल टूर, 9 लाख रुपये डोनेशन।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33bJDc3

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]