Post Page Advertisement [Top]

सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI जांच के 8वें दिन रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी। इसके बार रिया पुलिस सुरक्षा के बीच अपने घर पहुंची थीं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रिया को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही रिया के भाई शोविक, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज से भी सीबीआई आज पूछताछ करेगी। टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है। पिठानी और दीपेश बनना चाहते हैं सरकारी गवाह शुक्रवार को रिया के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव से भी पूछताछ की गई। वहीं, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने CBI से दरख्वास्त की थी कि वे सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। रिया ने कुबूली ड्रग चैट की बात रिया चक्रवर्ती के कुछ और ड्रग चैट्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने ये बात कुबूल कर ली है कि ये मेसेजज उनके ही हैं। रिया, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा सहित सुशांत के लिए काम करने वाले लोगों के वॉट्सग्रुप के कुछ चैट्स लीक हुए हैं। सुशांत की बहन के अकाउंट से भी ये चैट्स शेयर हुए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31DnW3n

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]