की मौत कैसे हुई, इसका पता CBI हर ऐंगल से लगा रही है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब इस केस की जांच में नई बात सामने आ रही हैं, जो कुछ गड़बड़ होने का इशारा कर रही हैं। सीबीआई सोर्सेज के मुताबिक, सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मेसेज रिसीव नहीं किए हैं। सुशांत की बहन मीतू भी यह बात पहले कह चुकी हैं कि 14 जून की सुबह सुशांत ने उनका फोन नहीं उठाया था। 13 जून को जल्दी बंद हो गई थी लाइट सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई यह बात अभी तक रहस्य बनी हुई है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई सोर्सेज ने बताया कि 13 जून से ही सुशांत मेसेज, कॉल या चैट का जवाब नहीं दे रहे थे। वहीं सुशांत के पड़ोसी भी बता चुके हैं कि 13 को उनके घर की लाइट जल्दी बंद हो गई थी। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत का टाइम न दर्ज होने की बात पर सवाल उठ रहे हैं। कुक की बात और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फर्क सुशांत के कुक नीरज ने बताया था कि मौत वाले दिन सुबह सुशांत को नारियल जूस दिया गया था जबकि लेटेस्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत का ब्लैडर खाली था। बताया जा रहा है कि सुशांत के टैलंट मैनेजर ने उनसे 13 जून को दोपहर 2:22 बजे बात की थी। वहीं 14 जून के बारे में दीपेश सावंत ने बयान दियाथा कि उन्हें शक हुआ और वह 10.30 बजे से लेकर 1 बजे तक सुशांत का दरवाज खटखटाते रहे। वहीं 10.30 बजे दीपेश ने ऐड से जुड़े एक मैटर पर किसी को मेसेज किया था। 17 सितंबर को सीबीआई मेडिकल बोर्ड की मीटिंग वहीं सीबीआई ने सुशांत की मौत की वजह पता लगाने के लिए एम्स की मेडिकल टीम की भी मदद ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 सितंबर को अहम मीटिंग होगी। दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में ड्रग ऐंगल से जांच कर रहा है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत सहित कई ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी हो चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35H9lpY

No comments:
Post a Comment