Post Page Advertisement [Top]

करीना कपूर बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड और खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। करीना ने लाइफ में जो कुछ किया है, अपने दिल की सुनी है। फिर चाहे वह काम हो या शादी। करीना सैफ अली खान से करीब 10 साल छोटी हैं और दोनों ने साल 2012 में शादी रचा ली। हालांकि, करीना इस शादी के लिए इतनी आसानी से तैयार नहीं हुई थीं।

How amrita Singh reacted to Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan wedding: आज 21 सितम्बर को करीना कपूर अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक नजर सैफ और अमृता सिंह की शादी में करीना के पहुंचने से लेकर बेबो के साथ उनकी शादी और पहली पत्नी के रिऐक्शन पर।


तब करीना कपूर ने सैफ को दो बार कहा था 'ना', बेबो से शादी पर अमृता सिंह का कुछ ऐसा था रिऐक्शन

करीना कपूर बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड और खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। करीना ने लाइफ में जो कुछ किया है, अपने दिल की सुनी है। फिर चाहे वह काम हो या शादी। करीना सैफ अली खान से करीब 10 साल छोटी हैं और दोनों ने साल 2012 में शादी रचा ली। हालांकि, करीना इस शादी के लिए इतनी आसानी से तैयार नहीं हुई थीं।



जब सैफ और अमृता की शादी हो रही थी तब 11 साल की थीं करीना
जब सैफ और अमृता की शादी हो रही थी तब 11 साल की थीं करीना

साल 1991 में सैफ अली खान और अमृता सिंह से हो रही शादी में बतौर मेहमान वहां करीना भी पहुंची थीं। बताया जाता है कि तब करीना कपूर करीब 11 साल की थी।



सैफ ने करीना को कहा था- थैंक यू बेटा
सैफ ने करीना को कहा था- थैंक यू बेटा

कहते हैं कि जब शादी के स्टेज पर करीना सैफ अली खान और अमृता सिंह को बधाई देने पहुंची थीं तब जवाब में सैफ ने करीना को कहा था- थैंक यू बेटा।



सैफ के शादी के प्रपोजल को दो बार कह चुकी हैं ना
सैफ के शादी के प्रपोजल को दो बार कह चुकी हैं ना

साल 2008 में एक फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान दोनों मिले। सैफ को हां करने से पहले करीना दो बार उनके प्रपोजल को रिजेक्ट भी कर चुकी थीं।



किसी बार में सैफ अली खान ने करीना को किया था प्रपोज़
किसी बार में सैफ अली खान ने करीना को किया था प्रपोज़

एक चैट शो में करीना ने इसे लेकर कुछ बातें भी बताई थी। दरअसल करीना को सैफ पैरिस में दो बार प्रपोज कर चुके थे। पहली बार करीना को एक बार में सैफ अली खान ने प्रपोज़ किया था। सैफ ने प्रपोज़ करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है हमें शादी कर लेनी चाहिए।'



पिता मंसूर अली खान ने इसी शहर में प्रपोज़ किया था
पिता मंसूर अली खान ने इसी शहर में प्रपोज़ किया था

इसके बाद नोट्रे-डैम चर्च में उन्होंने करीना को दोबारा प्रपोज़ किया। मजेदार बात यह है कि सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगौर को भी मंसूर अली खान ने इसी शहर में प्रपोज़ किया था।



करीना की तरफ से यह पूरी तरह से ना नहीं था
करीना की तरफ से यह पूरी तरह से ना नहीं था

तब करीना ने कहा था- मुझे नहीं पता, क्यों मैं तुम्हें नहीं जानती हूं। हालांकि, यह पूरी तरह से ना नहीं था बल्कि इसका मतलब कुछ ऐसा था कि- मैं तुम्हें और जानना चाहती हूं। हालांकि करीना आज अपने इस फैसले को बेस्ट फैसले में से एक मानती हैं।



करीना से हो रही इस शादी पर अमृता सिंह का रिऐक्शन
करीना से हो रही इस शादी पर अमृता सिंह का रिऐक्शन

वक्त के साथ इन रिश्तों की कहानियां भी बदली और साल 2012 में सैफ और करीना की शादी की शहनाई बजी। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने बताया था कि करीना से हो रही इस शादी पर अमृता सिंह का रिऐक्शन कैसा था। सारा ने बताया कि शादी के मौके पर उनकी मां अमृता क्या चाहती थीं।



सैफ और करीना की शादी पर अमृता ने बेस्ट लहंगा का ऑर्डर दिया था
सैफ और करीना की शादी पर अमृता ने बेस्ट लहंगा का ऑर्डर दिया था

सारा ने बताया था कि उनकी मां ने सैफ और करीना की शादी में उनके लिए बेस्ट लहंगा का ऑर्डर दिया था। सारा ने बताया था कि उनकी मां ने अबू जानी और संदीप खोसला को फोन पर कहा था- सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा सबसे खूबसूरत लहंगे में हो।



इस शादी की तैयारियों को लेकर अमृता भी थीं व्यस्त
इस शादी की तैयारियों को लेकर अमृता भी थीं व्यस्त

सारा ने यह भी बताया था कि सैफ और करीना के शादी से पहले उनकी मां अमृता उन्हें लॉकर से जूलरी निकालने के लिए साथ लेकर गई थीं और वह इस बात को लेकर परेशान थीं कि कौन सा झुमका उनपर सबसे ज्यादा जंचेगा।



जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं करीना
जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं करीना

करीना कपूर अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। बेबो बहुत जल्द दोबारा मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर इन्होंने बताया कि फरवरी 2021 में वह फिर से मां बन जाएंगे। इससे पहले उन्हें एक बेटा तैमूर है, जो पपराजी के बीच काफी पॉप्युलर है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33KmQ5I

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]