Post Page Advertisement [Top]

केस में ड्रग चैट का मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तीन दिनों की पूछताछ में ने ड्रग्स खरीदने की बात मानी थी। ड्रग्स की खरीद और इस्तेमाल के साथ ही रिया ने बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए थे। इन सिलेब्रिटीज से जल्द ही एनसीबी पूछताछ कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में इन नामों के बारे में काफी चर्चा चल रही है और बताया जा रहा है कि रिया ने जिन लोगों के नाम लिए हैं उनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और के नाम शामिल है। 'किसी का भी नाम ले रही हैं रिया' मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर और सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ऑनलाइन पोर्टल से बातचीत में कहा कि वह अपना नाम लिए जाने और मानहानि करने के लिए रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, 'वह किसी का भी एकदम से नाम ले रही हैं। शायद उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उन्हें केस में मदद मिलेगी लेकिन यह ठीक नहीं है। मेरा किसी भी तरह से ड्रग्स से कोई रिश्ता नहीं है। मैं तो सिगरेट और शराब तक नहीं पीता हूं तो हार्ड ड्रग्स लेने का सवाल ही कहां से आ गया?' 'इसलिए रिया ने लिया मेरा नाम' मुकेश छाबड़ा ने कहा कि रिया ने उनका नाम इसलिए लिया है क्योंकि उन्होंने रिया का सपोर्ट नहीं किया। उन्होंने कहा, 'वह मुझसे बदला ले रही हैं क्योंकि मैंने उनके सपोर्ट में कुछ नहीं बोला और खामोश रहा। मैंने फैसला किया था कि इस मामले पर खामोश ही रहूंगा लेकिन अब रिया ने मेरा नाम लेकर ठीक नहीं किया और मुझे अपने बचाव में बोलना पड़ा।' 'रिया के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई' मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि उनके वकील इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हम रिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अभी हम सही तरीके के कानूनी तरीकों पर विचार कर रहे हैं। लेकिन मैं रिया को सलाह देना चाहूंगा कि खुद से ध्यान हटाने के लिए ऐसे ही किसी का नाम न लें क्योंकि इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। मैं दूसरों के लिए नहीं बोल सकता लेकिन मेरा नाम इसमें केवल बुरे इरादे से घसीटा गया है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iDV5SJ

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]