सुशांत सिंह राजपूत केस में रोजाना नए सबूत सामने आ रहे हैं। केस की जांच इस वक्त सीबीआई कर रही है। इस केस में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आया है। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम मुंबई में है और रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ड्रग पेडलर भी पकड़ा गया है। रिया के भाई और ड्रग सप्लायर के बीच के चैट्स अब टाइम्स नाऊ के हाथ लगे हैं। इसमें सामने आ रहा है कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी ड्रग्स लेते थे। डैड के लिए चाहिए 'बूम' सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, कुक नीरज वगैरह से पूछताछ कर रही है। ड्रग चैट्स वायरल होने के बाद इस केस में की जांच भी शुरू हो चुकी है। अब शौविक के चैट्स सामने आए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पता था कि उनके बच्चे ड्रग्स लेते हैं। इस चैट में शौविक ने सप्लायर से ड्रग्स की मांग की है। शौविक पूछते हैं, भाई कहां हो? इस पर जवाब आता है, घर पर हूं। इस पर शौविक कहते हैं बूम (मारूआना को कोड में बूम भी कहते हैं) चाहिए भाई, डैड चाहते हैं। पता नहीं चला उनका माल खत्म हो गया। इस पर ड्रग पेडलर उनको जवाब देता है कि उसके पास भी खत्म हो गया है, कल तक मिल पाएगा। रिया कर चुकी हैं ड्रग्स न लेने का दावा रिया चक्रवर्ती आज तक से इंटरव्यू के दौरान दावा कर चुकी हैं कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को बुधवार को दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया है। और NCB के अलावा ED भी जांच कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने जिस ड्रग पेडलर को पकड़ा है, उसने शौविक चक्रवर्ती का नाम लिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DloG3P

No comments:
Post a Comment