बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई में हुई बीएमसी की कार्रवाई के बाद पहली बार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी। इस दौरान उन्होंने ऐक्ट्रेस से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधा और कहा कि वह सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। कंगना ने हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उर्मिला मातोंडकर का एक अपमानजनक इंटरव्यू देखा। जिस तरह वह मेरे बारे में बात कर रही हैं, वह पूरी तरह से चिढ़ाना है। उन्होंने मेरे संघर्षों का मजाक उड़ाया। वह मुझपर इसलिए अटैक कर रही हैं कि मैं बीजेपी से टिकट चाहती हूं। मेरे लिए यह इतना भी मुश्किल नहीं है।' उर्मिला को मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं कंगना ने आगे कहा, 'उर्मिला मातोंडकर सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। यह थोड़ा उद्दण्डभरा है लेकिन वह यकीनन अपनी ऐक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती थीं। वह किसलिए जानी जाती थीं। सॉफ्ट पॉर्न के लिए ना? अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता? किसी को भी टिकट मिल सकता है। हर किसी को टिकट मिल सकता है।' उर्मिला ने क्या कहा था? कंगना के बॉलिवुड के ड्रग कनेक्शन पर दिए तमाम बयानों पर उर्मिला मातोंडकर ने कॉमेंट किया था। उर्मिला ने कहा था कि अगर वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के खतरे पर इतनी ही बात करना चाहती हैं तो उन्हें अपने राज्य से शुरुआत करनी चाहिए। उर्मिला ने पूछा था कि क्या उन्हें पता है कि हिमाचल ही ड्रग्स को जन्म देने वाला है? मुंबई के खिलाफ दिए बयान पर भी भड़की थीं उर्मिला उर्मिला ने यह भी कहा था कि जिस इंसान को टैक्सपेयर्स के पैसों से Y सिक्यॉरिटी दी गई है, वह ड्रग लिंक की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं देती हैं? उर्मिला ने कहा कि मुंबई सबकी है और वह इसके खिलाफ कोई भी अपमानजनक कटाक्ष बर्दाश्त नहीं करेंगी। बता दें, कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी। जो चिल्लाए, जरूरी नहीं सच्चा हो उर्मिला ने यहां तक कहा था कि अगर कोई इंसान हर वक्त चिल्लाता रहता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह इंसान सच ही बोल रहा है। कुछ लोग हर वक्त रोना रोते रहते हैं, विक्टिम कार्ड खेलते रहते हैं, ये सब नहीं चलता तो महिला कार्ड खेलने लगते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2E99BTp

No comments:
Post a Comment